एलोवेरा (Aloevera) के वैसे तो बहुत से फायदे है परन्तु उनमें से एक फायदा एक चरम रोग ठीक करने में राम बाण है जैसे आज हम बात करेंगे (SKIN DISEASE)चरम रोग की तो रक्त में अम्लीयता बढ़ने से चरम रोग होता है एग्जिमा ,सोरायसिस जैसी चरम रोग होते है|

Aloe vera का रस

Aloe Vera से ठीक करें सांस से दुर्गंध आना
जिन लोगों के मुंह से बदबू halitosis आती है आप इसके रस को मुंह में मसुडो में मालिश करेया कुरला कर सकते है ओर अगर आप पिए गए तो भी पेट की बहुत सी गंदगी को ये बाहर निकलता है जिससे मुंह से बदबू आनी बंद हो जाती है|

Aloe Vera का सेवन कैसे करें
अगर आपके मसूड़ों से खून आता है (पायरिया रोग) इसमें एलोवेरा के रस को मालिश करे मसूड़ों में 3 ,4 दिन में आपका ये रोग ठीक होगा ये हमारे देश का अद्भुत औषधि है जो सबसे ज्यादा भारत देश में ही होता है इसका रस अमेरिका में 1000 से भी ज्यादा महंगा बिकता है कॉस्मेटिक इंडस्टी में सबसे ज्यादा इसका इस्तेमाल किया जाता है इसका रस की कोई एक्सपायरी नहीं है|