-
मैथी दाने का महत्व
- जिसको भी शुगर की बीमारी है मैथी का दाना खाना मैथी का दाना की कोई expire नहीं होती इसकी कोई side effects भी नहीं है | ये विशेष औषधि है भगवान ने इसको अद्भुत बनाया है इसमें electromagnetic power ज्यादा है ये बिल्कुल एक चुंबक की तरह कम करता है जहां दर्द वह बांधने पर चुंबक की तरह खींच लेता है घर में कुछ हो या न हो पर मैथी दाना अवश्य होना चाहिए वात से संबंधित रोग मे मैथी बहुत ही लाभकारी है वात के रोग जैसे:-
-
मैथी दाने से ठीक होने वाले रोग
- जोड़ों में दर्द, अकड़नऔर सूजन
- बढ़ती चिंता और बेचैनी
- ठंड के मौसम में जोड़ों में दर्द और अकड़न
- कंधों मे दर्द होना
- एडी मे दर्द होना
- सुई के चुभने जैसा दर्द
- breast feed milk production increases
- मासिक धर्म मे पेट मे दर्द होना उसको कम करना
- मर्दों के अंदर testosterone लेवल बढ़ना
- बालों के झड़ने को कम करना
- skin को चमक दर बनाना
- ऐसे बहुत से रोगों मे इसका लाभकारी उपयोग है
- आधा सिर में दर्द होना माइग्रेन होना
-
Pet me dard hona
- pet me dard का इससे अच्छा कोई गरेलू इलाज नहीं है मैथी के दाने पाचन सकती को मजबूत करती है जिससे hard food भी digestion हो जाता है |
-
Cholesterol ,high blood pressure मे लाभकारी उपयोग :-
रकत का अंदर cholesterol की मात्रा ज्यादा हो जाना यानि हम जैसी refined oil खाने से जीतने भी दुष परभाव हुए है बहुत दिन सोयाबीन ऑयल खाया रक्त के अंदर खराब कोलेस्ट्रॉल ये वही बीमारी है जिससे हृदयाघात आता है जिससे डायबिटीज होती है उसको कम करने की शक्ति मैथी के दाने में है high ब्लांड pressure 10 se 15 दिन में रक्त का दब ठीक होगा3। महीने से ज्यादा इसकी जरूरत नहीं पड़ती मैथी के पानी पीना का बाद 1 घंटे का बाद खाए कुछ भी मैथी दाना का चाय का साथ न पिए जूस पी सकते है मैथी दाने का जीवन में बहुत अच्छे प्रभाव आप देख सकते है 15 से 20 खाओ फिर आप गैप दे दीजिए मैथी दाने को स्वस्थ आदमी भी खा सकते है लेकिन लगातार नहीं खाना चाहिए खाना सिर्फ बीमार आदमी को ही चाहिए छोटे बच्चों के कान में दर्द होना सरसों का तेल या गाय के घी में मैथी दाना डाल कर पका कर अब इसको ठंडा करके कान में डाल दीजिए जिनको रात भर नींद नहीं आती कच्चा मैथी का दाना बॉडी में कही भी दर्द हो रहा हो मैथी का दना उस जगह पर बांध लीजिए
- मैथी दाना अवश्य होना चाहिए स्वस्थ व्यक्ती को तो इसे कभी न कभी तो खाना ही चाहिए नींद अच्छी आएगी हरी मैथी का सब्जी बना के खाइए अंकुरित मैथी का दाना का बहुत महत्व है
नोट :-जिनको गर्मियों में वात और पीत के रोग नहीं उनको गर्मी में मैथी दाना नहीं खाना चाहिए
-
सेवन की विधि :- रात को 1 चमच मैथी दाना को पानी मे भीगो कर रख दो सुबह उठ कर खाली पेट वो पानी पिए व मैथी के दाने को चबा चबा कर खाए उसका 1 घंटे तक कुछ न खाए चाय का सेवन तो बिल्कुल न करें ये बीमार व्यक्ति को कम से कम 15 से 20 दिन करना चाहिए |